Friday, December 15, 2017


बबुना पक्षी की एक खूबसूरत तस्वीर दैनिक छत्तीसगढ़ में 15 दिसंबर 2017 को 


प्रदेश के प्रमुख हिंदी दैनिक छत्तीसगढ़ में 6 दिसंबर 2017 को कोटमी सोनार क्रोकोडायल पार्क की एक तस्वीर 

Tuesday, December 5, 2017


आज 05 दिसंबर 2017 को दैनिक छत्तीसगढ़ में बारनयापारा से मेरी एक तस्वीर 

Wednesday, November 29, 2017


दैनिक छत्तीसगढ़ में 29 नवम्बर 2017 को प्रकाशित एक तस्वीर 


दैनिक छत्तीसगढ़ में 18 नवम्बर 2017 को चौपाल में 


दैनिक छत्तीसगढ़ के राजपथ कॉलम में 16 नवम्बर 2017 को एक तस्वीर के साथ मेरा मंतव्य जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार का दिव्यांगों के प्रति कथनी-करनी में अंतर् दिखाई पड़ता है।  


दैनिक छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित कॉलम pixtoon में एक तस्वीर 5 नवंबर 2017 को 


नवभारत रायपुर ने वन्य जीवन से संबंधित दो ख़बरें 15 नवम्बर 2017 को प्रमुखता से प्रकाशित की जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा हाथियों के बढ़ते आतंक पर चिंता जाहिर करते हुए अधिकारीयों पर नाराजगी व्यक्त करने की खबर के अलावा बंदरों की नसबंदी से जुडी खबर छापी गई। इन खबरों में प्रकाशित तस्वीर। 



अंग्रेजी अखबार हितवाद में 15 नवम्बर 2017 को बिलासपुर जिले में ओडीएफ का सच बताती कुछ तस्वीरें प्रकाशित की गई। 




दैनिक छत्तीसगढ़ में 12 नवम्बर 2017 को रावत नाच महोत्सव की कुछ तस्वीरें। बिलासपुर में इस साल 40 वां रावत नाच महोत्सव सम्पन्न हुआ जिसमें यदुवंशियों ने अपने शौर्य का खुलकर प्रदर्शन किया। 


राजधानी रायपुर में तेलीबांधा तालाब जिसे मरीन ड्राइव के नाम से आज जाना जाता है वहां सरकार ने लाखों रूपये खर्च कर एक सेल्फी पॉइंट तैयार किया है। वहां की एक तस्वीर जिस पर दैनिक छत्तीसगढ़ ने कटाक्ष किया। 8 नवम्बर 2017 को प्रकाशित ये तस्वीर। 



अचानकमार अभ्यारण्य पर दैनिक हरिभूमि ने 7 नवम्बर 2017 को एक विशेष रिपोर्ट तैयार की जिसमें मेरी कई तस्वीरों को जगह दी गई। 

दीपावली के आस-पास हरे रंग के छोटे-छोटे कीड़े जिन्हे हम आम बोलचाल की भाषा में माहो कहते हैं उनका प्रकोप बढ़ जाता है। 3 नवम्बर 2017 को मुंगेली में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान मैंने एक तस्वीर उन्ही कीड़ों की खींची जो देखने से किसी पेंटिंग का आभास कराती है। इस तस्वीर को नवभारत रायपुर ने 7 नवम्बर को प्रकाशित किया।  

Thursday, October 26, 2017








एक ख़ास लम्हा...

                               मेरी ज़िंदगी में वक्त से ज्यादा कीमती कुछ नही, मैंने हमेशा वक्त की इज़्ज़त की उसने मेरी ख्वाहिशों का ख्याल रखा । समय समय पर वो सब कुछ मुझे मिला जिसके लिए मैंने जी तोड़ मेहनत की । कल 14 अक्टूबर 2017 को मुझे मुख्यमंत्री डॉक्टर रमनसिंह जी के हाथों फोटोग्राफी के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तो मैं अभिभूत हो गया । शायद लम्हा कुछ वैसा ही था, अपनी मेहनत से इस तरह का सम्मान कम ही लोगों के नसीब में होता है । चूंकि मैं अपनी बेबाक राय और बिंदास अंदाज के लिए दशकों से बदनाम हूँ मगर वो मेरा अपना स्टाईल है । 
वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता रखी जिसमें 178 तस्वीरें अपलोड की गई । चयन सिर्फ तीन तस्वीरों का होना था और सम्मान भी । उन तीन नाम में एक मैं भी था जिसे कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ना सिर्फ सम्मान दिया बल्कि चयनित हाथी की तस्वीर को देखकर कुछ जिज्ञासा भी जाहिर की । उन्होंने प्रदेश में हाथियों के सम्बंध में औपचारिक बातें पूछी साथ ही हाथियों को लेकर मेरे द्वारा किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा भी की । 
                मुझे नई ऊर्जा मिलती है अपने स्नेहीजनों, आप मित्रों से । आप सभी ने मुझे आगे बढ़ते रहने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया । शुक्रगुजार हूं प्रदेश के वन मंत्री सम्मानीय Mahesh Gagda जी का जिन्होंने मुझे कम समय में असीम स्नेह दिया । इस खास पल को मेरे साथियों ने सेलिब्रेट किया तो दूसरी तरफ अखबार के वरिष्ठजनों और मित्रों ने मुझे जगह दी। आप अभी का आभारी हूँ। 

दैनिक छत्तीसगढ़ में 13 अक्टूबर 2017 को कोरबा वन मंडल  से एक तस्वीर


दैनिक छत्तीसगढ़ में 10  अक्टूबर 2017 को भनवारटंक से एक तस्वीर जिसमें खुले में शौच मुक्त भारत के संकल्प का एक पहलु दिखाई पड़ता है। 


दैनिक छत्तीसगढ़ में 7 अक्टूबर 2017 को रेडियो बाबा की तस्वीर 

Tuesday, October 3, 2017


गुजरात का राजकीय पक्षी फ्लेमिंगो 4 अक्टूबर 2017 को दैनिक भास्कर के रायपुर संस्करण में
http://epaper.bhaskar.com/raipur/city-bhaskar/200/10042017/mpcg/1/


 भारत को स्वच्छ बनाने वालों की भीड़ ने गांधी का चश्मा तो ले लिया मगर उनकी प्रतिमा पर जमी काई नहीं हटा पाए। किसी ने गांधी की प्रतिमा का सर फोड़ दिया, कोई आँख नोचकर आगे बढ़ गया तो किसी ने गाँधी की सूरत ही बदल दी। अंग्रेजी अखबाट द हितवाद ने 2 अक्टूबर 2017 गांधी जयंती पर ये तस्वीरें प्रकाशित की।
http://www.ehitavada.com/hitavadanew.aspx?lang=6&NB=2017-10-02&spage=RCpage&SB=2017-10-02#RCpage_6



http://dailychhattisgarh.com/e-paper.php?thumbnail=2360&selected_dates=01-OCT-2017&page_no=12
इस लिंक को क्लिक करें और देखें गांधी का हाल। 1 अक्टूबर 2017 को दैनिक छत्तीसगढ़ में प्रकाशित राज्य के अलग-अलग जगह से ली गई गांधी प्रतिमाओं की तस्वीर। 

दैनिक छत्तीसगढ़ में 23 मार्च 18 को प्रकाशित एक तस्वीर