Tuesday, September 27, 2016


करगी रोड से सल्का की ओर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गुजरती ट्रेन को करीब से उस जगह खड़े होकर देखना बड़ा ही आश्चर्यजनक लगता हैं जहां पर अनायास ही ये भ्रम हो आगे रेल पांत ख़त्म हो गई है । दरअसल नवागांव रेल फाटक के समीप खड़े होकर पेंड्रा रोड की ओर बढ़ती रेल लाइन उतार-चढ़ाव के बीच इस तरह का भ्रम बनाती है । तस्वीरों में देखिये जब करगी रोड से आती ट्रेन पेंड्रा की ओर बढ़ती है तो किस किस तरह का दृश्य नज़र आता है । जब ट्रेन उतार से चढ़ाव चढ़ती है तो लगता है जैसे आसमान से कुछ दूरी और बाकी है । प्रदेश के प्रमुख हिंदी दैनिक छत्तीसगढ़ में 18 सितम्बर 16 को पहले पन्नें पर प्रकाशित !

No comments:

Post a Comment

दैनिक छत्तीसगढ़ में 23 मार्च 18 को प्रकाशित एक तस्वीर